नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट की और संसद के बजट सत्र के काम-काज के बारे में चर्चा की, जो कल अचानक निर्धारित समय से दो दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
सूत्रों ने कहा कि संसद सत्र के बाद प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति से की जाने वाली यह एक सामान्य भेंट थी. सूत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति से भेंट करके उनसे सत्र की संयुक्त बैठक को संबोधित करने का आग्रह करते हैं और सत्र के समापन के बाद उनका धन्यवाद करते हैं.
समझा जाता है कि दोनों के बीच संसद सत्र के काम-काज को लेकर चर्चा हुई. विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री, कानून मंत्री और रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर इस सत्र में सामान्य काम-काज नहीं हो पाया. सत्र का दूसरा चरण विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और कल उसे निर्धारित समय से दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
सत्र के इस भाग में लोकसभा की कार्यवाही 94 घंटे और 42 मिनट चली लेकिन 92 घंटे और 40 मिनट विघ्न के कारण जाया हुए. राज्यसभा में भी लगभग इतने ही समय काम हुआ लेकिन 82 घंटे व्यर्थ गए.