नयी दिल्ली:सोशल मीडिया की बात करें तो गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं. किसी भी घटना के बारे में वो सबसे पहले ट्वीट करते देखे गये हैं. उन्होंने गूगल सर्च के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पछाड़ दिया है. अब वह गूगल पर दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शख्स बन गए हैं.
खबरों के मुताबिक, उन्हें 1000077332 (एक अरब से अधिक) लोगों ने सर्च किया, जबकि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बराक ओबामा को 9877532 लोगों ने सर्च किया था. उनके ट्विटर पर 22 लाख से अधिक फॉलोअर्स (30 अगस्त तक) हैं. वह हिंदी, कत्रड., मराठी, ओडिया, उर्दू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अन्य भाषाओं में उपलब्ध होते हैं. अब तो ये पंजाबी व उत्तर-पूर्व के सात राज्यों की भाषाओं में दिखने लगे हैं.