23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफदरजंग के डॉक्टर हड़ताल पर

नयी दिल्ली : नियमित वेतन भुगतान, बेहतर हॉस्टल सुविधा और परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर सफदरजंग अस्पताल के 600 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कल से शुरु इस हड़ताल से अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाओं पर असर पड़ा जबकि आपात सेवा […]

नयी दिल्ली : नियमित वेतन भुगतान, बेहतर हॉस्टल सुविधा और परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर सफदरजंग अस्पताल के 600 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं.

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कल से शुरु इस हड़ताल से अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाओं पर असर पड़ा जबकि आपात सेवा को चालू रखा गया है.

एक रेजिडेंट डॉक्टर ने बताया , हम लोगों को नियमित वेतन का भुगतान नहीं किया जाता और रेजिडेंट डॉक्टरों के रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. पूर्व में दिये गये कई आश्वासनों के बावजूद प्रशासन ने हमारी मांगों पर कोई अमल नहीं किया. ऐसे में हम लोग हड़ताल कर रहे हैं. सफदरजंग के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) एसएन मकवाना ने बताया कि मांगों को सुलझाने के लिए स्वस्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जाएगी.

पिछले कुछ महीनों के दौरान डॉक्टरों के साथ हुए कई सारी घटनाओं को देखते हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें