भुवनेश्वर : ओड़िशा पुलिस ने आज कहा कि मल्कानगिरि जिले में तड़के मुठभेड़ में 13 माओवादियों का मारा जाना उग्रवादियों के लिए चेतावनी है कि वे राज्य में नहीं घुसें.मुठभेड़ के बाद हालात की समीक्षा के लिए मल्कानगिरि रवाना होने से पहले पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र ने कहा, ‘‘यह अन्य राज्यों के माओवादियों के लिए एक चेतावनी है. उनका भी वही हश्र होगा जैसा 13 का ओड़िशा में घुसने के बाद हुआ.’’
मिश्र ने कहा, ‘‘ओड़िशा पुलिस माओवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को तैयार है.’’ओड़िशा–छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ के बाद मिश्र राज्य के अतिरिक्त डीजी (खुफिया) अभय, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एस प्रियदर्शी और माओवादियों के खिलाफ अभियान में शामिल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मल्कानगिरि रवाना हुए.
मुठभेड़ का ब्योरा देते हुए मिश्र ने कहा कि पुलिस के पास छत्तीसगढ़ से माओवादियों के एक समूह के मल्कानगिरि जिले में आने के बारे में खास सूचना थी.