अलीगढ़: केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री अजित सिंह की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाल में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की.
रालोद विधानमंडल दल के नेता दलवीर सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुजफ्फरनगर में हुए फिरकावाराना फसाद के बाद उनकी पार्टी के आलाकमान की मांग है कि मामले की सीबीआई से जांच करायी जाए, क्योंकि अगर उन दंगों के पीछे छुपी सचाई को जाहिर नहीं किया गया तो मुल्क का साम्प्रदायिक ताना-बाना गहरे खतरे में पड़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि अनेक मुस्लिम संगठन भी मामले की सचाई सामने लाने के लिये सीबीआई जांच के पक्षधर हैं. रालोद नेता ने बताया कि इस बात के सुबूत हैं कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिये मुजफ्फरनगर में जानबूझकर दंगा कराया गया और प्रशासनिक मशीनरी ने अपने राजनीतिक आकाओं के कहने पर ही दंगे की आग फैलने दी.