नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार घोषित किये जाने स्वागत करते हुए आज पार्टी नेताओं ने इसे भाजपा के लिए ‘निर्णायक क्षण’ करार दिया.
वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं एवं राजग के दोनों घटक दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है. आडवाणी ने आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लिया जिसमें मोदी संबंधी निर्णय किया गया.
वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, ‘‘ यह विजय दिलाने वाल निर्णय है और भाजपा जीतेगी.’’कल तक मोदी की उम्मीदवारी का विरोध करने वाली सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘ यह अच्छा निर्णय है.’’ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने संसदीय बोर्ड की बैठक में आडवाणी की अनुपस्थिति कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि, ‘‘ आडवाणी को दरकिनार करने का कोई सवाल ही नहीं है. वह पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं.’’उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें खुशी होती अगर अगर आडवाणी बैठक में मौजूद होते.