23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा, राजग घटकों ने मोदी की ताजपोशी को बताया निर्णायक क्षण

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार घोषित किये जाने स्वागत करते हुए आज पार्टी नेताओं ने इसे भाजपा के लिए ‘निर्णायक क्षण’ करार दिया. वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीवार घोषित किये जाने स्वागत करते हुए आज पार्टी नेताओं ने इसे भाजपा के लिए ‘निर्णायक क्षण’ करार दिया.

वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित विभिन्न नेताओं एवं राजग के दोनों घटक दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है. आडवाणी ने आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग नहीं लिया जिसमें मोदी संबंधी निर्णय किया गया.

वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, ‘‘ यह विजय दिलाने वाल निर्णय है और भाजपा जीतेगी.’’कल तक मोदी की उम्मीदवारी का विरोध करने वाली सुषमा स्वराज ने कहा, ‘‘ यह अच्छा निर्णय है.’’ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू ने संसदीय बोर्ड की बैठक में आडवाणी की अनुपस्थिति कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि, ‘‘ आडवाणी को दरकिनार करने का कोई सवाल ही नहीं है. वह पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं.’’उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें खुशी होती अगर अगर आडवाणी बैठक में मौजूद होते.

आडवाणी के करीबी सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि इतिहास बतायेगा कि यह गलत चयन है और संभवत: सबसे उपयोगी चयन नहीं है. कुलकर्णी ने कहा कि निजी लाभ या हानि आडवाणी के लिए कोई मायने नहीं रखती है और भारतीय राजनीति में वह सबसे नि:स्वार्थ नेता है. भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा कि नरेन्द्रभाई को उनका :आडवाणी: आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हम एकजुट होकर 2014 के चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला करेंगे.’’बहरहाल, आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे संक्षिप्त पत्र में कहा, ‘‘ आज दोपहर जब आप मेरे आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक के बारे में मुभे सूचित करने आए तब मैंने आपके कामकाज के तौर तरीके पर मेरी पीड़ा और निराशा के बारे में आपको बताया था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें