श्रीनगरःजम्मू कश्मीर सांस्कृतिक अकादमी आने वाले हफ्तों में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन करने जा रही है. इसके अंतर्गत एक हैरिटेज प्रदर्शनी और विभिन्न भाषाओं में सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा.राज्य सरकार द्वारा समर्थित संगठन जम्मू कश्मीर एकेडमी आफ आर्ट, कल्चर एंड लैंग्वेजज राज्य की समृद्ध धरोहर का प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहा है.
अकादमी के सचिव खालिद बशीर ने आज बताया, ‘‘अगले तीन माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है. इसके अनुसार अन्य कार्यक्रमों के अलावा 18 और 19 सितंबर को दो दिन की कश्मीर हेरिटेज प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.