नयी दिल्ली:संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को गांधीनगर मेंगुजरात के मुख्यमंत्रीनरेंद्र मोदीसे मिलेंगे और पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर उनसे चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि संघ यह पहले ही कह चुका है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम पर कोई विवाद नहीं है. मोदी पर नहीं मिला कोई आश्वासननरेंद्र मोदी […]
नयी दिल्ली:संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को गांधीनगर मेंगुजरात के मुख्यमंत्रीनरेंद्र मोदीसे मिलेंगे और पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर उनसे चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि संघ यह पहले ही कह चुका है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में मोदी के नाम पर कोई विवाद नहीं है.
मोदी पर नहीं मिला कोई आश्वासन
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के रास्ते में ऐसा लगता है कि लालकृष्ण आडवाणी अब भी बाधा बन हुए हैं. पार्टी उन्हें मनाने का प्रयास कर रही है. इस कोशिश के तहत भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को आडवाणी से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक मोदी की उम्मीदवारी पर चर्चा हुई, लेकिन आडवाणी ने कोई आश्वासन नहीं दिया. राजनाथ से पहले पार्टी अध्यक्ष रहे नितिन गडकरी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूत के रूप में आडवाणी से भेंट की थी.
बोर्ड की बैठक 19 से पहले
इस बीच भाजपा में संघ का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी महासचिव (संगठन) रामलाल को 19 सितंबर से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की तारीख तय करने को कहा गया है. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इन खबरों से इनकार किया कि संसदीय बोर्ड की बैठक 13 सितंबर को हो सकती है.