भुवनेश्वर: ओड़िशा के कटक जिले में एक नाबालिग लड़की का उसके प्रेमी सहित छह लोगों ने अपहरण कर लिया और चार दिनों तक उसके साथ कथित रुप से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी कल मिली जब लड़की भागकर घर पहुंची और अपनी मां को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पांच अन्य फरार हैं.
17 साल की लड़की द्वारा दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि छह सितंबर की शाम उसके गांव के ही युवकों ने उसका अपहरण कर लिया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.