भोपाल : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज पर बलात्कार के मामलों में दोहरा मानदण्ड अपनाने का आरोप लगाया है.शोभा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जून 2012 से मध्य प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन इस बारे में महिलाओं की सुरक्षा की वकालत करने वाली सुषमा ने चुप्पी साध रखी है.
उन्होने कहा कि जब गैर भाजपा शासित राज्य में बलात्कार एवं सामूहिक बलात्कार की घटनाएं होती हैं, तो लोकसभा में विपक्ष की नेता बड़ी हाय–तौबा मचाती हैं, लेकिन जब बात भाजपा शासित राज्यों की आती है, तो चुप्पी साध लेती हैं, यह इस मामले में उनका दोहरा मानदण्ड नहीं, तो और क्या है.
महिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल आई शोभा ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध चौंकाने वाले हैं, राज्य सरकार को इनके खिलाफ कड़े कदम उठाना चाहिए.