तिरुचिराल्ली (तमिलनाडु) : भाजपा की मुजफ्फरनगर हिंसा में कोई भूमिका नहीं होने का दावा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग जानते हैं कि कौन जिम्मेदार हैं तथा स्थिति के शांत होने के बाद हर चीज सामने आ जायेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा की हिंसा में कोई भूमिका नहीं थी और सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी की कार्रवाई के चलते मुजफ्फरनगर में हिंसा हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव पहले होने की उम्मीद नहीं है.
श्रीलंका मुद्दे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि द्वीप देश भारत का मित्र है लेकिन भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमिलों के साथ समुचित व्यवहार किया जाये. भाजपा के जन अभियान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नायडू ने कहा कि प्रमुख शहरों में 100 रैलियां आयोजित की जायेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थकों के लिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक सभा आयोजित की जायेगी.
उन्होंने कहा कि वकीलों, आडीटरों, डाक्टरों एवं इंजीनियरों सहित बुद्धिजीवियों एवं पेशेवरों के लिए अलग से एक सभा आयोजित की जा रही है. भाजपा ने अभियान के लिए 20 समितियां गठित की हैं.