हैदराबाद : उत्तराखंड पुलिस ने इस वर्ष जून में आए विनाशकारी बाढ़ में लापता लोगों के परिजनों के डीएनए नमूने की मांग की है. आंध्रप्रदेश पुलिस की तरफ से यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘उत्तराखंड के डीजीपी ने अपने पत्र के माध्यम से उत्तराखंड में लापता लोगों के रिश्तेदारों से डीएनए नमूने देने की अपील की है ताकि उनकी पहचान हो सके.’’ उत्तराखंड में इस वर्ष जून में भारी बाढ़ के बाद आंध्रप्रदेश के करीब 80 लोग लापता हैं.
विज्ञप्ति में कहा गया कि लापता लोगों के जो रिश्तेदार अपने डीएनए नमूने को देना चाहते हैं वे देहरादून के दून अस्पताल में एन. के. मिश्रसे संपर्क कर सकते हैं ताकि बिना पहचान वाले शवों की पहचान की जा सके और लापता लोगों का पता लगाया जा सके.