श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर में शोपियां जिले के हिस्सों में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है जहां शनिवार को गोलीबारी की एक घटना में चार लोग मारे गए थे.पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शोपियां जिले के हिस्सों में ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू जारी है.’’ उन्होंने बताया कि हालांकि शोपियां जिले के जैनपुरा थानांतर्गत निषेधाज्ञा वापस ले ली गई है, जबकि स्थिति में सुधार के चलते पास के कुलगाम में कल कर्फ्यू हटा लिया गया था.
शनिवार को सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के बाद ऐहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया था.