मुंबई : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि भारत सरकार ने भगोड़े गैंगस्टर एवं देश के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहीम को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिका के साथ एक संयुक्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव किया है.
शिंदे ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, हमने कुछ वांछित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और कुछ को सीमा पर मार गिराया है. जहां तक दाउद इब्राहीम का सवाल है, हम एफबीआई (अमेरिकी एजेंसी) से संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा, रेड कार्नर नोटिस (दाउद इब्राहीम के खिलाफ) पहले से जारी है. हमने (उसे पकड़ने के लिए) अमेरिका को एक संयुक्त कार्रवाई का प्रस्ताव दिया है. अमेरिकी एटार्नी जनरल एरिक होल्डर ने इस पर सहमति जतायी है. गौरतलब है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां लंबे समय से दाउद के पाकिस्तान में छिपे होने का दावा करती रही है.