श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. जिलो में शनिवार को गोलीबारी की घटना में चार लोगों के मारे जाने की घटना के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ शोपियां जिले में एहतियात के तौर पर कफ्र्यू जारी रखा गया है.’’ हालांकि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार के बाद पास के कुलगाम शहर से निषेधाज्ञा हटा ली गई है.
शनिवार को आतंकवादियों की ओर से सीआरपीएफ के शिविर पर हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के बाद कल एहतियात के तौर पर शोपियां, जैनापुरा और कुलगाम के थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.दो जिलों में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था. गोलीबारी की घटना के बाद शोपियां एवं इससे लगे क्षेत्रों में हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.