लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी ने मुजफ्फरनगर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्यपाल ने केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट कल सौंपी है. इस रिपोर्ट में उन्होंने गत 27 अगस्त को मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में लड़की से छेड़खानी को लेकर तीन लोगों की हत्या होने से लेकर कल तक के घटनाक्रम का जिक्र किया है.
उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने इस मामले में प्रशासन की चूक तथा मुजफ्फरनगर की तात्कालिक स्थिति के बारे में बताया है.
हालांकि सूत्रों ने राज्यपाल की रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से कुछ नहीं बताया.