शिवगंगा (तमिलनाडु): केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज अधिकारियों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो 28 दलित परिवारों के घर गिराने के लिए जिम्मेदार हैं.जिले के पप्पनकुलम में मकान इस आरोप में गिराये गए कि उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया है. गिराये गए मकानों में पांच मकान इंदिरा आवास योजना […]
शिवगंगा (तमिलनाडु): केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज अधिकारियों से उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जो 28 दलित परिवारों के घर गिराने के लिए जिम्मेदार हैं.जिले के पप्पनकुलम में मकान इस आरोप में गिराये गए कि उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया है. गिराये गए मकानों में पांच मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बने थे.चिदंबरम ने क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावित परिवारों और तहसीलदार और राजस्व अधिकारियों से बात की.
सिरीकुडी पंचायत ने मकानों को गत 15 और 18 अगस्त को यह आरोप लगाते हुए गिरा दिया था कि कि इनका निर्माण एक सड़क का अतिक्रमण करके किया गया है.चिदंबरम ने कहा कि ये मकानों का निर्माण पट्टा भूमि पर किया जाना चाहिए और उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि मकानों को पंचायत अध्यक्ष और उनके पति की मौजूदगी में पुलिस की मदद से गिराया गया.उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला कलेक्टर घटना को लेकर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, ‘‘इसके लिए जिम्मेदार सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए थी.’’ चिदंबरम ने प्रभावित परिवारों को राहत बांटने के लिए तमिलनाडु सरकार का धन्यवाद दिया लेकिन कहा कि राशि अपर्याप्त है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को उनके लिए नया मकान बनाना चाहिए.’’