23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पूछेगा: लखवी को जमानत कैसी मिली, मुचलके के लिए कौन खडा हुआ ?

नयी दिल्ली: भारत पाकिस्तान से पूछ सकता है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन करते हुए कैसे जेल से रिहा किया गया क्योंकि उसका संगठन लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. माना जा रहा है कि भारत इस्लामाबाद को एक कूटनीतिक नोट भेजकर सवाल करेगा […]

नयी दिल्ली: भारत पाकिस्तान से पूछ सकता है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन करते हुए कैसे जेल से रिहा किया गया क्योंकि उसका संगठन लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.

माना जा रहा है कि भारत इस्लामाबाद को एक कूटनीतिक नोट भेजकर सवाल करेगा कि लखवी ने कैसे दो मुचलकों पर 10-10 लाख रुपये जमा किए तथा कौन इन मुचलकों के लिए आगे आया.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान को संदेह है कि शायद आईएसआई ने मुचलके की राशि का इंतजाम किया ताकि लखवी की रिहाई सुनिश्चित हो सके.भारत पहले ही लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र के दखल की मांग कर चुका है.

भारत का कहना है कि उसकी रिहाई संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन है तथा इस विश्व निकाय को यह मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाना चाहिए. लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद बीते 10 अप्रैल को अदियाला जेल प्रशासन ने लखवी को रिहा किया था.

लखवी मुंबई हमले के मामले में मुख्य साजिशकर्ता है. नवंबर, 2008 में मुंबई के कुछ प्रमुख स्थानों पर हुए आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें