नई दिल्ली: राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी की भाजपा ने निंदा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष को भ्रष्टाचार और महंगाई के लिए बराबर का जिम्मेदार ठहराया.
सिंह ने आज कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए आदर्श रहेंगे.राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं, यह उनकी चिंता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार है या नहीं. हालिया सर्वेक्षण देश के मूड को दिखा रहे हैं कि यह बदलाव चाहता है.
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार, महंगाई या विकास परियोजनाओं में बाधा जैसी देश की समस्याओं के लिए जिम्मेदार हैं तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी कम जिम्मेदार नहीं हैं.