मेहसाणा (गुजरात) : उत्तरी गुजरात के वीजापुर तालुका के राणासन जीआईडीसी में आज अमोनिया गैस रिसाव होने से एक कोल्ड स्टोरेज फैक्टरी में फंसे सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया लगता है कि फैक्टरी की ओर जाने वाली पाइपलाइन टूटने से यह रिसाव हुआ. इसे रोक दिया गया है.
पुलिस ने बताया, ‘‘वीजापुर तालुका के राणासन जीआईडीसी में एक कोल्ड स्टोरेज फैक्टरी में अमोनिया गैस रिसाव होने से एक महिला सहित सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी.’’ एक अधिकारी ने बताया कि पाइपलाइन किस तरह टूटी इसकी जांच की जा रही है. इससे पहले छत को काटकर और बगल की एक दीवार गिराने के बाद दमकलकर्मी संयंत्र में पहुंचने में कामयाब रहे.ओएनजीसी और पुलिस की एक टीम के साथ मनसा, मेहसाणा और वीजापुर के दमकल की तीन टीम ने बचाव अभियान चलाया.