नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश का विभाजन कर पृथक तेलंगाना राज्य बनाए जाने के फैसले का राज्यसभा में विरोध कर रहे तेदेपा सदस्यों को धैर्य रखने का सुझाव देते हुए सरकार ने आज कहा कि वह राज्य में बंद की वजह से उत्पन्न स्थिति पर नजर रख रही है और वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.तेदेपा सदस्यों ने आज राज्य में बंद की वजह से उत्पन्न कानून व्यवस्था का मुद्दा उच्च सदन में उठाया और जानना चाहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है.
इस पर एक संक्षिप्त बयान में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा ‘‘मैं आंध्रप्रदेश में, खास कर बंद के कारण उत्पन्न स्थिति के बारे में राज्य के सदस्यों की चिंता समझ सकता हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘सरकार ने आंध्रप्रदेश के सदस्यों की बात ध्यान से सुनी है.
उन्होंने राज्य में, खास तौर पर हैदराबाद में बंद के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. इस पर हमने ध्यान दिया है और हम राज्य सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं. राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए, खास तौर पर हैदराबाद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे.’’ इस मुद्दे पर सत्तारुढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्य भी बोलना चाहते थे लेकिन उप सभापति पी जे कुरियन ने इसकी अनुमति नहीं दी.