जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर प्रदेशवासियों, शिक्षकों, साक्षरताकर्मियों तथा नवसाक्षरों को हार्दिक बधाई दी है. गहलोत ने आह्वान किया है कि हम सब मिलकर दृढ संकल्प के साथ गांव-ढांणी में शिक्षा की अलख जगाते हुए साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें.गहलोत […]
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस (8 सितम्बर) के अवसर प्रदेशवासियों, शिक्षकों, साक्षरताकर्मियों तथा नवसाक्षरों को हार्दिक बधाई दी है.
गहलोत ने आह्वान किया है कि हम सब मिलकर दृढ संकल्प के साथ गांव-ढांणी में शिक्षा की अलख जगाते हुए साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें.गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि मनुष्य के सर्वागीण विकास में शिक्षा का महत्व सर्वविदित है. शिक्षा से ही लोकतन्त्र को ताकत मिलती है. राज्य सरकार, शिक्षा के विकास और प्रसार के लिए संकल्पबद्ध है. सरकार की फ्लैगशिप योजनान्तर्गत साक्षर भारत कार्यक्रम का संचालन राज्य की 8 हजार 843 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राज्य की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में 80 प्रतिशत साक्षरता दर प्राप्त करने तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की साक्षरता दर के अन्तर को कम करने के विशेष प्रयास किए जाएंगे.गहलोत ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे निरक्षरता रुपी अभिशाप को मिटाकर साक्षर भारत कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि साक्षरता के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खडा हो सके एवं देश में लोकतन्त्र की नींव अधिक सुदृढ हो सकें.