नयी दिल्ली: नक्सलियों ने लगभग 4000 बच्चों की भर्ती की है.कम हो रहे कैडर आधार को मजबूत करने के इरादे से नक्सलियों ने भर्ती अभियान के तहत इन बच्चे बच्चियों की भर्ती की है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इन बच्चों की भर्ती सुरक्षाबलों की आवाजाही को लेकर खुफिया जानकारी एकत्र करने, राशन इकट्ठा करने और कूरियर (संदेशवाहक) के रुप में काम करने के इरादे से की गयी है. भर्ती अभियान नक्सल प्रभावित सभी राज्यों में चलाया गया लेकिन सबसे अधिक भर्तियां छत्तीसगढ, झारखंड और ओडिशा में की गयीं.
गृह मंत्रालय ने प्रभावित राज्यों से कहा है कि वे माओवादियों की ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठायें ओर बच्चों को उनके चंगुल से बचायें. इस साल मई से जुलाई के बीच नक्सल हिंसा की 285 घटनाएं हुइ’, जिनमें 117 लोगों ने जान गंवायी.इनमें से 47 छत्तीसगढ, 37 झारखंड और 15 बिहार में मारे गये.