नयी दिल्ली : प्याज की कीमत आसमान छू रही है. एक किलोग्राम 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम में मिल रहे हैं. पर अब खबर है कि प्याज की कीमत 9 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.शापिंग वेबसाइट ग्रुपॉन इंडिया ने देश के 78 शहरों में ग्राहकों को अगले सात दिनों तक प्याज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के थोक विक्रेताओं के साथ गठबंधन किया है.
ग्रुपॉन इंडिया के सीईओ अंकुर वारिकू ने कहा, ‘यह एक बहुत आसान सौदा है. हमारी साइट एक डील साइट है और ऐसे में जब प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, हम 9 रुपये किलो के भाव पर प्याज दे रहे हैं. ग्राहकों को प्याज की होम डिलीवरी की जाएगी.उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना प्रतिदिन 3,000 किलोग्राम ताजा प्याज बेचने की है. यह इसलिए है ताकि हम उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर सकें.’
पिछले डेढ़ महीने में देश के ज्यादातर हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. ग्रुपॉन इंडिया 48 देशों में फैले ग्रुपॉन ग्लोबल का हिस्सा है, जिसके दुनिया भर में 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इसकी सालाना सेल्स 5 अरब डॉलर है. ग्रुपॉन ग्लोबल दुनिया भर में रोजाना 650 से ज्यादा डील ऑफर करती है.