इंफाल : वितरकों को कुछ लोगों से धमकियां मिलने के चलते इस हफ्ते दूसरी बार आज दुकानों पर अखबार नहीं पहुंचे.धमकी देने वाले ये लोग अखबारों में अपनी विज्ञप्तियां छापने की मांग कर रहे हैं. ऑल मणिपुर न्यूजपेपर सेल्स एंड डिस्टरीब्यूटर्स एसोसिएशन में सूत्रों ने बताया कि एसोसिएशन के कुछ अहम पदाधिकारियों को कुछ अवांछित तत्वों ने अपने फतवे का पालन नहीं करने पर फोन किया. उन्होंने अखबारों की प्रतियां नहीं बांटने को कहा.
उन्होंने बताया कि मीडिया संस्थानों ने आज अखबारों की प्रतियां तो छापी लेकिन धमकी के चलते एसोसिएशन के सदस्यों ने आज सुबह अखबार वितरित नहीं करने का फैसला किया. सूत्रों ने बताया, ‘‘अपनी विज्ञप्तियां छपवाना चाह रहे इन अवांछित तत्वों को पहले ही कहा जा चुका है कि वे वितरकों को धमकी देने की बजाय संपादकों से बात करें.’’ उन्होंने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति छापना एसोसिएशन के हाथ में नहीं है.
सूत्रों ने बताया कि दो सितंबर से तीन दिनों तक अखबारों की कोई प्रति नहीं छापी गई जबकि एक सितंबर को अखबारों की प्रकाशित हुई प्रतियां धमकी के चलते न तो भेजी जा सकी न बांटी जा सकी. उन्होंने बताया कि राजधानी के सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों में पुलिस तैनात की गई है.