नयी दिल्ली:एबीपी न्यूज-एसी निल्सन के ताजा सर्वे में गुरुवार को दावा किया गया कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को 70 में से 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 27 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी आठ सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
एबीपी न्यूज-नील्सन के ‘मूड ऑफ दि नेशन’ सर्वेक्षण में कहा गया, ‘अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को कांग्रेस और बीजेपी से फायदा मिलेगा और उसे आठ सीटें मिलने की संभावना है जबकि बीएसपी को दो सीटें हासिल होंगी और अन्य को एक सीट से संतोष करना पड़ेगा.’
विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी अहम मुद्दे होंगे. सर्वेक्षण में शीला दीक्षित और कांग्रेस के प्रदर्शन को बदतर बताया गया है और दीक्षित को 2.62 का स्कोर दिया गया.