नयी दिल्ली : तेलगुदेशम पार्टी के पूर्व नेता नगम जनार्दन रेड्डी की भाजपा से बढ़ती नजदीकियों का संकेत देने वाले घटनाक्रम में आज आन्ध्रप्रदेश के इस विधायक ने मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट की. आन्ध्रप्रदेश की भाजपा इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी के साथ रेड्डी ने आज यहां दोपहर सिंह से भेंट की.
सिंह से मुलाकात के बाद रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के बारे में भाजपा ने उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वह तेलंगाना मुद्दे पर सिंह से मिलने यहां आए थे. उन्होंने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य पर तेदेपा प्रमुख चन्द्रबाबू नायडु के नकारात्मक रुख के चलते वह तेलगुदेशम छोड़ने पर बाध्य हुए हैं.