23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने की नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर की छह सीटों समेत नौ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव आरडीसीपी राव ने आज यहां ‘भाषा’ को बताया कि राज्य इकाई ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बस्तर की छह सीटों समेत नौ विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव आरडीसीपी राव ने आज यहां ‘भाषा’ को बताया कि राज्य इकाई ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज बस्तर क्षेत्र की 12 में से छह सीटों पर तथा तीन अन्य सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राव ने बताया के बस्तर क्षेत्र की छह सीटों के प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं.. बीजापुर सीट से अलवा मदनैया, कोंटा सीट से मनीष कुंजाम, दंतेवाड़ा सीट से बुमड़ा राम कवासी, चित्रकोट सीट से सोनधर नाग, कोंडागांव सीट से अमल साय सोरी और बस्तर सीट से मानसिंह कश्यप.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पार्टी ने जैजेपुर विधानसभा सीट से मुकेश वोरा, प्रतापपुर से छोटे लाल तिर्कि और मस्तुरी से ईश्वर सिंह सूर्यवंशी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. भाकपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य में सात दल भाकपा, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जनता दल यूनाईटेड, नेशनल पीपुल्स पार्टी और लोकजनशक्ति समाजवादी पार्टी संयुक्त मोर्चा के नाम से चुनाव लड़ेंगे.

आरडीसीपी राव ने बताया कि भाकपा ने इस चुनाव में 24 सीटों की मांग की है.अभी तक संयुक्त मोर्चा ने राज्य के 90 सीटों में से 51 सीटों का बंटवारा किया है जिसमें से नौ सीटें पार्टी को मिली हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल कांग्रेस से त्रस्त है तथा उन्हें एक अच्छे विकल्प की तलाश है. ऐसे में उम्मीद है कि संयुक्त मोर्चा राज्य में सरकार बनने के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

छत्तीसगढ़ के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस वर्ष चुनाव होना है. राज्य के बस्तर क्षेत्र में विधानसभा की 12 सीटें हैं जिसमें से 11 सीटों पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है जबकि एक मात्र सीट पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. भाकपा ने बस्तर के जिन छह विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है उसमें से पांच पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं जबकि कोंटा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं जैजैपुर और प्रतापपुर में कांग्रेस तथा मस्तुरी विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें