23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटकल का साथी मोनू गिरफ्तार!

मिशन आइएम का बड़ा आतंकीनयी दिल्ली:यासीन भटकल की गिरफ्तारी के महज कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा उसके साथी इंडियन मुजाहिदीन के अहम सदस्य मोनू को गिरफ्तार कर लिए जाने की चर्चा है. तहसीम अख्तर उर्फ मोनू 10 लाख रुपये का इनामी आतंकी है. हालांकि कोई भी एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि […]

मिशन आइएम का बड़ा आतंकी
नयी दिल्ली:यासीन भटकल की गिरफ्तारी के महज कुछ दिनों बाद ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा उसके साथी इंडियन मुजाहिदीन के अहम सदस्य मोनू को गिरफ्तार कर लिए जाने की चर्चा है. तहसीम अख्तर उर्फ मोनू 10 लाख रुपये का इनामी आतंकी है. हालांकि कोई भी एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. देर शाम यह चर्चा थी कि मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी कहां हुई है इस पर संशय बरकरार है.


पुलिस का इनकार
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने इस विषय में प्रभात खबर से बातचीत में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया. हालांकि सुरक्षा सूत्रों से जुड़े जानकार यह भी कह रहे हैं कि कई बार गिरफ्तारी के बाद भी एजेंसियां जानकारी नहीं देती है. क्योंकि इससे जानकारी जुटाना कठिन हो जाता है. दूसरी बात जिस दिन से गिरफ्तारी दिखायी जाती है, उसके 24 घंटे में गिरफ्तार व्यक्ति को कोर्ट में पेश करना भी जरूरी होता है.

10 लाख का इनामी

मोनू पर गृह मंत्रलय ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. यासीन भटकल का करीबी मोनू पर बोधगया धमाके में शामिल होने का भी शक है. यही नहीं खुफिया एजेंसियों का मानना है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए धमाके भी मोनू ने ही किए थे. उसकी तलाशी में दो दिन पहले एनआइए की टीम ने समस्तीपुर के मनियार गांव में छापेमारी की थी. लेकिन मोनू एनआइए के हत्थे नहीं चढ़ पाया. एनआइए की टीम ने उसके पिता को हिरासत में ले लिया. इससे पहले भी एनआइए की टीम ने मोनू की तलाश में समस्तीपुर के विभिन्न शहरों में छापेमारी की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी थी. पूछताछ में भटकल ने बताया है कि तसहीन ने आतंक की ट्रेनिंग पाकिस्तान में ली है. उसे भारत में वीआइपी पर हमले करने के लिए भेजा गया है. आतंकी मोनू की हिटलिस्ट में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के होने की बात सामने आयी है. सूत्रों का कहना है कि इस बारे में गुजरात पुलिस को जानकारी दे दी गयी है. मोनू की तलाश में एजेंसिया विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि भटकल ने उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें