30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 28 हजार रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोटों के साथ श्रीलंका के छह नागरिकों को आज गिरफ्तार किया गया. घरेलू एयरलाइन से मुंबई उड़ान भरने की तैयारी कर रहे छह श्रीलंकाई नागरिकों को सीआईएसएफ ने सुबह करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया. […]

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 28 हजार रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोटों के साथ श्रीलंका के छह नागरिकों को आज गिरफ्तार किया गया.

घरेलू एयरलाइन से मुंबई उड़ान भरने की तैयारी कर रहे छह श्रीलंकाई नागरिकों को सीआईएसएफ ने सुबह करीब 11 बजे गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया. सीआईएसएफ के मुताबिक श्रीलंका के दो नागरिकों को टर्मिनल वन डी के बाहर टिकट काउंटर पर संदेह के आधार पर रोका गया और एक…एक हजार रुपये के दो जाली नोट उनसे बरामद किए गए.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने कहा, “ये दोनों नोट नकली पाए गए. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह के 26 जाली नोट बरामद किए जो एक…एक हजार रुपये मूल्य के थे.”सिंह ने कहा कि पहले पकड़े गए श्रीलंका के दो नागरिकों की निशानदेही पर उसी समूह के चार और नागरिकों को हिरासत में लिया गया.

उनसे 28 हजार रुपये मूल्य के 28 जाली नोट बरामद हुए.सिंह ने कहा, “पूछताछ में पता चला कि वे (श्रीलंकाई नागरिक) दुबई में कपड़े का व्यवसाय करते हैं और दिल्ली एवं मुंबई अकसर आते…जाते हैं.” उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें