मुंबई : डॉलर मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार(फॉरेक्स )में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 92 पैसे कमजोर होकर 68.55 रुपये प्रति डालर पर आ गया. फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 163 पैसे कमजोर होकर 67.63 रुपये प्रति डालर […]
मुंबई : डॉलर मांग बढ़ने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार(फॉरेक्स )में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 92 पैसे कमजोर होकर 68.55 रुपये प्रति डालर पर आ गया.
फारेक्स बाजार में कल के कारोबार के दौरान डालर की तुलना में रुपया 163 पैसे कमजोर होकर 67.63 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ है, जो आज के शुरुआती कारोबार में 92 पैसे और कमजोर होकर 68.55 रुपये प्रति डालर पर आ गया.
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 आज के शुरुआती कारोबार में 161.31 अंक अथवा 0.88 फीसद के सुधार के साथ 18,395.97 अंक पर पहुंच गया.