कन्नड़ फिल्मों की लोकप्रिय अदाकारा पूजा गांधी कर्नाटक में रायचूर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के साथ ही पूरी तरह से फ्लॉप रहीं. बीएसआर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूजा गांधी को केवल 1815 वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रहीं.
पूजा ने कम बजट की फिल्म ‘मुनगारु माले’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और यह फिल्म सुपर हिट रही. उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है और वह कन्नड फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल हैं.