मुंबई : पिछले माह एक बंद मिल के परिसर में सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के इलाज में आए खर्च का भुगतान महाराष्ट्र सरकार ने कर दिया है. सरकार ने जसलोक अस्पताल को उसके बिल का भुगतान किया है.पीड़िता को एक सप्ताह तक अस्पताल में रखने के बाद डॉक्टरों ने उसे ‘चिकित्सीय रुप से फिट’ घोषित कर छुट्टी दे दी थी. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘बलात्कार पीड़िता के इलाज में आए खर्च का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से जसलोक अस्पताल को कर दिया गया है. कुल 1,85,859 रुपये की राशि का भुगतान किया गया.’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चह्वाण ने पहले यह घोषणा की थी कि पीड़िता के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी.’’ एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ प्रशिक्षु के रुप में कार्यरत इस पीड़िता के साथ बीते 22 अगस्त को पांच लोगों ने उस समय सामूहिक बलात्कार किया था, जब वह अपने पुरुष सहकर्मी के साथ लोअर परेल स्थित एक सुनसान मिल के परिसर में किसी असाइनमेंट के सिलसिले में गई थी. इस घटना से पूरे देश में गुस्सा फैल गया और इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की गई.
प्रवक्ता ने यह भी घोषणा की कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 93,509 रुपए का भुगतान एस एल रहेजा अस्पताल को किया गया. इस अस्पताल में वर्ली की निवासी उस महिला का उपचार किया गया, जिसके साथ घर पर पिज्ज देने आए लड़के ने बलात्कार की कोशिश की. यह घटना बीते 25 जून की है. महिला ने एक दुकान से पिज्जा का आर्डर दिया. उसने जैसे ही दरवाजा खोला, आरोपी जबरन अंदर घुस आया और उसे खींचकर रसोईघर में ले गया. वहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की.