नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि सिर्फ संत ही क्यों ऐसे अपराध के सभी अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. कांग्रेस ने यह बात तब कही जब पार्टी से पूछा गया कि क्या यह अच्छा है कि इस तरह के अपराध के अभियुक्त संतों को ही जेल भेजा जा रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यह टिप्पणी की. उनकी टिप्पणी उस वक्त आयी है जब आसाराम को जोधपुर की एक अदालत ने 16 साल की एक लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
चौधरी ने आसाराम बापू की गिरफ्तारी के संबंध में संवाददाताओं द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. संदेश यह है कि कानून से उपर कोई नहीं है. कानून अपना काम करेगा.