जयपुर : नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी 72 वर्षीय आसाराम शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और अगले दो तीन दिन में तय होगा कि पुलिस अदालत में आसाराम की पुलिस रिमांड की मांग करेगी या नहीं.
जोधपुर के पुलिस उपायुक्त अजयपाल लांबा ने आज जोधपुर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी (आरएसी ) के केंद्र में आसाराम से पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि आसाराम मानसिक और शारीरिक रुप से पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद चिकित्सकों का एक दल आसाराम के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की फिर से जांच करेगा. उन्होंने बताया कि पूछताछ से पहले भी चिकित्सकों के एक दल ने आसाराम के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की थी और जांच में फिट पाये जाने के बाद ही उनसे पूछताछ की गयी.
लांबा ने कहा कि अगले दो तीन घंटे में तय होगा कि अदालत में आसाराम की पुलिस रिमांड मांगी जायेगी या नहीं. यदि जांच दल का काम अगले दो तीन घंटे के दौरान पूछताछ से पूरा हो जायेगा तो उनकी पुलिस रिमांड नहीं मांगी जाएगी ,लेकिन यदि पूछताछ अधूरी रहती है तो रिमांड मांगी जायेगी. उन्होंने कहा कि यदि अगले दो तीन घंटे में पूछताछ के दौरान कुछ तथ्य सामने आते हैं तो उनकी तस्दीक करवाने के लिए आसाराम को आरएसी विश्राम स्थल से किसी और स्थान पर ले जाया जा सकता है.