हैदराबाद: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता अशोक सिंघल ने आज दावा किया कि आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप हिंदू संस्कृति पर हमले का हिस्सा है जो वर्ष 2004 में कांची शंकराचार्य की गिरफ्तारी के साथ शुरु हुआ था.
सिंघल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, अपमान की नवीनतम घटना जो सामने आयी है वह आसाराम बापू को लेकर है. वह 80 साल के हैं. आप उन्हें लड़की से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार करते हैं. यह उनकी गिरफ्तारी की बात नहीं है. यह हिंदू समुदाय के लिए स्पष्ट चेतावनी है कि हम धार्मिक नेता के प्रति सम्मान की उनकी भावना खत्म कर देंगे.
उन्होंने कहा, ये आरोप (किसी ऐसे व्यक्ति) के खिलाफ लगाए गए हैं जिसकी उम्र 80 साल है. क्या उन्हें (आरोप लगाने वालों को) शर्म नहीं आती. यह तब समझ में आता जब ऐसे आरोप किसी युवक के खिलाफ लगाया जाता.