30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की यह कैसी क्षमा है: अजय सिंह

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कहना झूठ यह है कि उन्होंने धार जिले के कुक्षी के कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और खुद उनके काफिले पर हुए हमले के लिए क्षमा मांग ली है. अजय सिंह ने आज यहां एक बयान […]

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कहना झूठ यह है कि उन्होंने धार जिले के कुक्षी के कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और खुद उनके काफिले पर हुए हमले के लिए क्षमा मांग ली है.

अजय सिंह ने आज यहां एक बयान में कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री क्षमा की नौटंकी कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कुक्षी में झूठी एफआईआर लिखवा दी गई है. इसके अलावा घटना के दो दिन बाद भी जिन बीस लोगों के खिलाफ दिग्विजय सिंह पर हमला करने, गाड़ी तोड़ने की नामजद रिपोर्ट लिखाई गई थी, वे अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

उन्होंने पूछा कि शिवराज सरकार का क्या यही न्याय है. उन्होंने कहा कि हमला करने वाले भाजपा और आरएसएस के लोग क्या पूर्व वित्त मंत्री राघवजी से ज्यादा प्रभावशाली हैं अथवा मुख्यमंत्री के इशारे पर हमला किया गया था. इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है..मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.

विपक्ष के नेता ने कहा कि दिग्विजय सिंह के काफिले पर हमले की घटना को भाजपा सरकार पूरी गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपने पार्टी और आरएसएस के लोगों द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने के कुत्सित प्रयास पर सख्ती से रोक लगाएं और कांग्रेस नेताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करें. घटना के सभी जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार करें और बदले की भावना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज झूठे प्रकरण वापस लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें