23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलेगा देश का चेहराः जयराम रमेश

चंडीगढ़: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज यहां कहा कि हाल में पेश किये गये भूमि अधिग्रहण एवं खाद्य सुरक्षा विधेयकों से देश का चेहरा बदल जायेगा.रमेश ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ये दो विधेयक क्रांतिकारी एवं प्रगतिशील हैं तथा […]

चंडीगढ़: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज यहां कहा कि हाल में पेश किये गये भूमि अधिग्रहण एवं खाद्य सुरक्षा विधेयकों से देश का चेहरा बदल जायेगा.रमेश ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ये दो विधेयक क्रांतिकारी एवं प्रगतिशील हैं तथा इससे देश का चेहरा बदल जायेगा.’’ भूमि अधिग्रहण विधेयक को इस हफ्ते के शुरु में लोकसभा में पारित कर दिया गया. यह कानून बनने के बाद 1894 के पुराने अधिनियम की जगह लेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यह राज्यसभा में भी पारित हो जायेगा.’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कानून के तहत बलपूर्वक कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होगा. रमेश ने कहा कि यह विधेयक किसानों, दलितों एवं आदिवासियों के हित में हैं. इसमें किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रावधान है.

विधेयक के विरोध को खारिज करते हुए रमेश ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि किसानों, कमजोर वर्गों, दलितों एवं आदिवासियों के पक्ष वाला कोई भी कानून राष्ट्रीय हित में है.’’ उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक भी ‘‘किसानों के पक्ष में है क्योंकि हमने तय किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बरकरार रहेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें