भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल रामनरेश यादव द्वारा विधानसभा का मानसून सत्र पुन: बुलाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे गये पत्र पर सवाल उठाये हैं. सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्र पुन: बुलाये जाने को लेकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री को पत्र […]
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल रामनरेश यादव द्वारा विधानसभा का मानसून सत्र पुन: बुलाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे गये पत्र पर सवाल उठाये हैं.
सिंह ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सत्र पुन: बुलाये जाने को लेकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री को पत्र लिखना ही गलत था. उन्होंने कहा कि विधानसभा का संचालन विधानसभा अध्यक्ष करता है और राज्यपाल को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा जाना चाहिये था. उन्होंने कहा कि राजभवन में विधि सलाहकार रहते हैं और राज्यपाल को उनसे सलाह लेकर पत्र लिखना चाहिये था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्समंत्री को लिखा गया पत्र ही गलत था.
इससे पहले इस संबंध में पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि सत्र पुन: बुलाये जाने के संबंध में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री या शासन की ओर से उस पत्र का कोई उत्तर राजभवन तक नहीं पहुंचा है.उल्लेखनीय है कि विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पूर्व कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह द्वारा प्रस्ताव पर ही अविश्वास व्यक्त कर दिये जाने से उत्पन्न शोरशराबे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी थी और कांग्रेस की मांग पर राज्यपाल ने विधान सभा का सत्र पुन: बुलाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने आरोप लगाया कि घटना के 16 घंटे बीत जाने के बावजूद जब गृह मंत्री को यह नहीं मालूम कि घटना के पीछे कौन थे तब इस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है.उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे भाजपा की बौखलाहट बढती जा रही है और वह येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहती है क्योंकि उसे मालूम है कि यदि सत्ता उसके हाथ से निकल गई तो उनके भ्रष्टाचार, जमीनों पर कब्जे कमीशनबाजी जैसे प्रकरणों का भंडा फूट जायेगा.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने बताया कि कुक्षी की घटना के विरोध में आगामी 12 सितंबर को कुक्षी में एक महाप्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा.