चतौरा : सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की जांच पूरी करने के बाद संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों का दल आज दमिश्क से लेबनान पहुंचा.इन निरीक्षकों ने स्थानीय समयानुमसार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर संयुक्त राष्ट्र वाहनों से सीमा पार की. उनके साथ लेबनानी सुरक्षाबल भी थे.ए सेल्सट्रोम के नेतृत्व में ये 13 निरीक्षक पौ फटने […]
चतौरा : सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले की जांच पूरी करने के बाद संयुक्त राष्ट्र निरीक्षकों का दल आज दमिश्क से लेबनान पहुंचा.इन निरीक्षकों ने स्थानीय समयानुमसार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर संयुक्त राष्ट्र वाहनों से सीमा पार की. उनके साथ लेबनानी सुरक्षाबल भी थे.ए सेल्सट्रोम के नेतृत्व में ये 13 निरीक्षक पौ फटने से पहले दमिश्क में अपने होटल से रवाना हुए थे.
यह दल सीरिया की सरकार द्वारा अपने ही लोगों पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के आरोपों की जांच कर रहा है.संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों के जाने के बाद सीरिया के वर्तमान प्रशासन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सैन्य हमले की संभावना बढ़ गयी है.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कल कहा था कि अमेरिका सीरिया के खिलाफ सीमित कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर रहा है.
ओबामा ने कहा कि उन्होंने असद प्रशासन के खिलाफ सैन्य हमले का अंतिम निर्णय नहीं लिया है लेकिन आसन्न हमले का संकेत दिया.फ्रांस ने भी कहा है कि सैन्य हस्तक्षेप को ब्रिटेन द्वारा अचानक अस्वीकार कर दिए जाने के बाद भी सीरिया पर बुधवार तक हमला हो सकता है.