22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद से निपटने में रिकार्ड अच्छा रहा हैःकांग्रेस

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस ने आज दावा किया कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का ट्रैक रिकार्ड किसी भी अन्य सरकार से बेहतर है.हालांकि विपक्ष ने इस दावे को हास्यास्पद बताया और कहा कि स्वतंत्र रुप से काम कर रही […]

नयी दिल्ली : इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल की गिरफ्तारी के साथ कांग्रेस ने आज दावा किया कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार का ट्रैक रिकार्ड किसी भी अन्य सरकार से बेहतर है.हालांकि विपक्ष ने इस दावे को हास्यास्पद बताया और कहा कि स्वतंत्र रुप से काम कर रही खुफिया एजेंसियों को मोस्ट वांटेड आतंकवादी को पकड़ने में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ और संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला दोनों ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार गैर कांग्रेस सरकार के मुकाबले सफल रही है.यह पूछे जाने पर कि क्या भटकल की गिरफ्तारी यह साबित करती है कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार कारगर तरीके से आतंकवाद से निपट सकती है, कमलनाथ ने कहा, ‘‘नि:संदेह. आतंकवाद का मुकाबला करने और इन मुद्दो से निपटने में कांग्रेस (सरकार का) ट्रैक रिकार्ड किसी अन्य सरकार से कहीं ज्यादा बेहतर है. कार्रवाई और दस्तावेज इस बात को स्पष्ट करते हैं.’’

राजीव शुक्ला ने भी कुछ इसी तरह की बात की और भाजपा से यह कहने के लिए माफी मांगने को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार आतंकवाद के प्रति नरम है.मंत्री के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर भाकपा के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है. इससे सरकार, चाहे वह किसी रंग की हो, का कुछ लेना देना नहीं है.

दासगुप्ता ने कहा कि क्या वह (राजीव शुक्ला) खुफिया एजेंसियों के साथ काम करते हैं. यह सरकार का काम नहीं है कि वह खुफिया मामलों के तौर तरीके तय करे. उन्होंने शुक्ला से कहा कि वह बीसीसीआई में भ्रष्टाचार पर काबू पायें जिसके कि वह पदाधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें