23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड पर्यटन को 12 हजार करोड़ का नुकसान

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि उत्तराखंड में पिछले दिनों आयी प्राकृतिक आपदा के कारण पर्यटन क्षेत्र को 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पर्यटन राज्य मंत्री के चिरंजीवी ने लोकसभा में प्रदीप कुमार सिंह, उदय सिंह और एंटो एंटनी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि उत्तराखंड में पिछले दिनों आयी प्राकृतिक आपदा के कारण पर्यटन क्षेत्र को 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पर्यटन राज्य मंत्री के चिरंजीवी ने लोकसभा में प्रदीप कुमार सिंह, उदय सिंह और एंटो एंटनी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई विनाशलीला के कारण पर्यटकों का आगमन प्रभावित हुआ है.

चिरंजीवी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन एवं यात्र उद्योग को हुई हानि के संबंध में कोई आकलन नहीं किया है लेकिन उत्तराखंड राज्य सरकार के अनुसार पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स आफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को हुई हानि का आकलन करने के लिए अध्ययन किया.

उन्होंने बताया कि अध्यनन में राज्य की अर्थव्यवस्था को लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित हानि का पता चला है. सरकारी पर्यटन परिसंपत्तियों की हानि का आकलन लगभग 102 00 करोड़ रुपये लगाया गया है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच नहीं होने के कारण अभी तक निजी पर्यटन परिसंपत्तियों के नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें