नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में बताया कि उत्तराखंड में पिछले दिनों आयी प्राकृतिक आपदा के कारण पर्यटन क्षेत्र को 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पर्यटन राज्य मंत्री के चिरंजीवी ने लोकसभा में प्रदीप कुमार सिंह, उदय सिंह और एंटो एंटनी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई विनाशलीला के कारण पर्यटकों का आगमन प्रभावित हुआ है.
चिरंजीवी ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन एवं यात्र उद्योग को हुई हानि के संबंध में कोई आकलन नहीं किया है लेकिन उत्तराखंड राज्य सरकार के अनुसार पीएचडी चैम्बर आफ कामर्स आफ इंडिया द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को हुई हानि का आकलन करने के लिए अध्ययन किया.