नयी दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में रह रहे पूर्वाचल के मतदाताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लुभाने के प्रयास में भाजपा ने बुधवार को कहा कि सत्ता में आने पर वह छठ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करेगी. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने ‘पूर्वाचल सम्मेलन’ में यह घोषणा की.
गडकरी ने दिल्ली में अपराध के ग्राफ में वृद्धि के लिए प्रदेश की सीएम शीला दीक्षित द्वारा कथित रूप से पूर्वाचल के लोगों को दोषी ठहराये जाने की कड़ी आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस ने जब पूर्वाचलियों के लिए कुछ नहीं किया, तो वह किस आधार पर आपसे वोट मांग रही है? उन्होंने कहा कि इस पार्टी का अध्यक्ष पद ‘गांधियों’ के लिए सुरक्षित है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस में कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति या पीएम तो बन सकता है, लेकिन कभी भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सकता, क्योंकि यह पद गांधियों के लिए सुरक्षित है.