नयी दिल्ली : भारत के विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने आज कहा कि यमन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम पूरा हो चुका है. यमन से लौटने के बाद उन्होंने बताया कि ऑपरेशन राहत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और मानवीय आधार पर हमने हर किसी की मदद करनी चाही. हमने लगभग पांच हजार भारतीयों और एक हजार विदेशी नागरिकों को यमन से बाहर निकाला.
Mission #Yemen has been successful because of good team work & coordination: VK Singh pic.twitter.com/UM8NdWWhyi
— ANI (@ANI) April 10, 2015
PM and EAM Sushma Swaraj gave the responsibility and we adhered to it, results are infront: VK Singh pic.twitter.com/Gp6WVoHELr
— ANI (@ANI) April 10, 2015
जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि बड़े-बड़े देश अपने लोगों को नहीं निकाल पा रहे हैं, इसके जवाब में वीके सिंह ने कहा कि भगवान की कृपा हमारे ऊपर है और हमारे प्रधानमंत्री का जोश भी साथ दे रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी थी, हमने अपनी ओर से पूरे प्रयास किये और नतीजा आपके सामने है.
वीके सिंह ने कहा कि यमन से भारतीयों को निकालना एक चुनौतीपूर्ण काम था. परिस्थितियां ऐसी थीं कि यह कार्य बहुत मुश्किल था, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी थी और हमने इसे पूरा किया. वीके सिंह ने यमन से लौटने के बाद कहा कि हमने आज अपने विमान में 110 भारतीयों को वापस लाया, कुछ ऐसे लोग हैं, जो वापस नहीं आना चाहते.
आज जब वीके सिंह यमन से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचे तो उनका हवाई अड्डे पर ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत हुआ. यमन से लौटे एक परिवार के सदस्य ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्ष से वहां रह रहा था, लेकिन आपका देश आपका अपना होता है.