नयी दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिये अगले महीने अमेरिका जायेंगे. रामदेव की ये यात्रा 23 सितंबर से शुरु होगी. इस कार्यक्रम के आयोजकों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.
पांच दिन की अपनी इस यात्रा में रामदेव शिकागो और न्यू जर्सी भी जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि वे 26 सितंबर को भारत से अपनी यात्रा शुरू करेंगे. यहां से वह न्यूजर्सी जाएंगे जहां वह एक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता होंगे. रामदेव 30 सितंबर को अटलांटा की यात्रा करेंगे और इसके बाद भारत लौट जाएंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने जुलाई 2010 में अमेरिका का दौरा किया था.