18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने मप्र आकर संगठन की टटोली नब्ज

धार : मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की नब्ज तलाशने आए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा दिलाया है कि पार्टी गुटबाजी से उबरकर एकजुटता के साथ चुनावी चुनौती से निपटने में सक्षम है. […]

धार : मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव सहित देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की नब्ज तलाशने आए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा दिलाया है कि पार्टी गुटबाजी से उबरकर एकजुटता के साथ चुनावी चुनौती से निपटने में सक्षम है.

राहुल अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश के सांगठनिक दौरे पर कल सुबह जिले के जैनतीर्थ मोहनखेड़ा पहुंचे और पार्टी के पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों, नगरीय निकायों के निर्वाचित पदाधिकारियों से ‘वन टू वन’ संवाद किया.

इस दौरान उन्होंने गुटबाजी के अलावा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं चुनावों में भीतरघात को पार्टी के लिए सबसे अधिक नुकसानदायक बताया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब कार्यकर्ताओं की बात पर हमें ध्यान देना होगा.

गुजरात से सटे पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में यूं तो कांग्रेस ने संवाद के जरिए मिशन 2013 और 2014 की तैयारियों को टटोलने का प्रयास किया, लेकिन राजनीतिक पंडित इसे कांग्रेस का चुनावी शंखनाद ही मान रहे हैं. मोहनखेड़ा के बाद राहुल यही कवायद आज भोपाल में भी मध्यप्रदेश के शेष बचे संसदीय क्षेत्रों के आकलन के साथ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें