नयी दिल्ली: राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे से बाहर रखने के लिए कानून में संशोधन को लेकर सिविल सोसाइटी के विरोध के बीच एक सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को पत्र लिखकर प्रस्तावित विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए किसी उचित स्थायी समिति के विचारार्थ भेजने का आग्रह किया है.
सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2013 राजनीतिक पार्टियों को इस कानून के दायरे से बाहर रखने का प्रावधान करता है. इसके कल लोकसभा में चर्चा के लिए आने की संभावना है.ओडिशा के केंद्रपाडा से बीजद सांसद बैजयंत पांडा ने अपने पत्र में कहा कि प्रस्तावित विधेयक पर भलीभांति चर्चा की आवश्यकता है. इसे हंगामे या शोरशराबे के बीच नहीं पारित कराया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पार्टियों के वित्तपोषण और खर्च सहित राजनीतिक पारदर्शित लागू करने के लिए चुनाव आयोग की शक्तियां बढानी होंगी.