नयी दिल्ली: देश में इंटरनेट आबादी का आंकड़ा 7.39 करोड़ पर पहुंच गया है. इस मामले में जापान को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. सिर्फ चीन और अमेरिका ही इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत से आगे हैं. कॉमस्कोर्स इंडिया के ‘डिजिटल फ्यूचर इन फोकस 2013’ में कहा गया है कि मोबाइल ग्राहकों की संख्या, उपकरणों और खपत की आदत से पता चलता है कि डिजिटल मीडिया का प्रयोग ईमेल, समाचार और सोशल मीडिया के जरिये बढ़ रहा है.
सालाना 31 फीसद की दर से बढ़ते हुए भारत की आनलाइन आबादी बढ़कर 7.39 करोड़ पर पहुंच गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012 में भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 1.76 करोड़ बढ़ी. एशिया प्रशांत में मार्च, 2013 कुल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 64.4 करोड़ थी. इसमें से चीन का हिस्सा सबसे ज्यादा 54 प्रतिशत था. चीन के बाद 11.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा. जापान की हिस्सेदारी 11.4 प्रतिशत, दक्षिण पूर्व एशिया की 9.6 प्रतिशत और शेष अपाक के पास 13.5 फीसद की रही.