नयी दिल्लीः राजकाज में बेहतर पारदर्शिता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए सरकार ने आज अपनी तरह का पहला पोर्टल लांच किया, जिससे देश के नागरिक केंद्र सरकार के मंत्रालयों के लिए सूचना के अधिकार कानून के तहत आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर पाएंगे.
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने आज इस पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आरटीआईऑनलाइन.जीओवी.इन को लांच किया. वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा, यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. बिना कोई कागज भरे और किसी आफिस में जाए बिना, नागरिक अब आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि आरटीआई जनता के हाथों का हथियार है और यह देशभर में चमत्कार कर रहा है.