भोपाल:कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर संसद में जनहित के अनेक मुद्दों पर बहस नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा को किसानों,श्रमिकों एवं गरीबों की कोई चिंता नहीं है.अपनी बहन से आज यहां राखी बंधवाने आए सिंह ने राजा भोज विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि भाजपा को किसानों,श्रमिकों एवं गरीबों की कोई चिंता नहीं रही है,इसलिए वह हमेशा ही संसद की कार्यवाही बाधित करने का काम करती है’’.
इंदौर में कल पैदा हुए साम्प्रदायिक तनाव के बारे में सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आदत है कि वह धार्मिक स्थलों पर जानवरों के टुकड़े फेंकने की आदी रही है, जिसके परिणामस्वरुप यह घटना हुई है. उन्होंने कहा कि पहले की हिंसक घटनाओं की न्यायिक जांच में ऐसे तथ्य सामने आ चुके हैं.एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह कहने का कोई औचित्य नहीं है कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा से‘बिजनेस मैनेजमेंट’ सीखना चाहिए,‘बिजनेस मैनेजमेंट’ तो अरुण जेटली से सीखना चाहिए, जिन्होने विपक्ष में रहते हुए भी 100 करोड़ रुपये की संपत्ति अजिर्त की है.